कार्यक्रम / मोदी का आज बिहार-झारखंड दौरा, पटना मेट्रो समेत 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात - News Summed Up

कार्यक्रम / मोदी का आज बिहार-झारखंड दौरा, पटना मेट्रो समेत 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात


Dainik Bhaskar Feb 17, 2019, 09:14 AM ISTबिहार में 33 हजार करोड़ और झारखंड में 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटनपहले बिहार फिर झारखंड जाएंगे प्रधानमंत्रीपटना/रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार और झारखंड का दौरा करेंगे। वे पटना मेट्रो समेत 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बरौनी में 10 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। इसके लिए बरौनी में समारोह रख गया है।प्रधानमंत्री बरौनी से रिमोट से पटना मेट्रो की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। झारखंड में प्रधानमंत्री हजारीबाग आएंगे। वे यहां करीब 800 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।बिहार के 22 शहरों की जलापूर्ति योजना का करेंगे शिलान्यासपटना मेट्रो (लागत 13,365 करोड़)96 किमी की सीवरेज परियोजना1424 करोड़ की अमृत परियोजनाबरौनी रिफाइनरी क्षमता विस्तारपारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तारबरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिटअमोनिया-यूरिया उर्वरक काम्पलेक्स का होगा शिलान्यासकरमलीचक सीवरेज नेटवर्क (लागत 277.70 करोड़)सुलतानगंज एसटीपी, आईएंडडी (लागत 60.22 करोड़)नौगछिया- एसटीपी, आईएंडडी (लागत -60.79 करोड़)बाढ़ एसटीपी, आई एंड डी (लागत 58.42 करोड़)अमृत योजना के तहत 22 शहरों की जलापूर्ति और एक ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास।बिहार में होने वाले उद्घाटनपटना रिवर फ्रंट फेज-1जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो- धामरा गैस पाइपलाइनपटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशनपटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेनबरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड का विद्युतीकरण।झारखंड में होने वाले उद्घाटनहजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवनमहिला इंजीनियरिंग कॉलेजगोला, हजारीबाग-रामगढ़ में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजनासाहेबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं मधुसूदन घाटझारखंड में होने वाले शिलान्यास


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 00:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */