नई दिल्ली, एएनआइ। विदेश यात्रा के लिए कार्ति चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगी। INX मीडिया केस में आरोपित कार्ति चिदंबरम के विदेश यात्रा पर फिलहाल रोक लगाई गई है। बता दें कि कार्ति तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।इससे पहले भी विदेश यात्रा करने के लिए कार्ति चिदंबरम के अनुरोध पर तत्काल सुनवाई करने से कोर्ट ने इंकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि विदेश जाने का मामला इतना जरूरी नहीं है, जिसपर तुरंत सुनवाई हो। उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति को नोटिस जारी किया था। पीठ ने कार्ति की पत्नी श्रीनिधि से भी जवाब मांगा है। तीनों के खिलाफ आयकर विभाग ने ब्लैक मनी एक्ट के तहत आपराधिक अभियोजन शुरू किया था जिसे हाई कोर्ट ने रद कर दिया।आयकर विभाग के अनुसार तीनों ने ब्रिटेन के कैंब्रिज में संयुक्त संपत्ति की घोषणा नहीं की थी। इस संपत्ति की कीमत 5.37 करोड़ रुपये है और घोषणा नहीं करना ब्लैक मनी (अघोषित विदेशी आय एवं संपत्ति) अधिनियम एवं कराधान अधिनियम के तहत अपराध है।Posted By: Monika Minal
Source: Dainik Jagran May 03, 2019 06:00 UTC