Hindi NewsBusinessBanks Will Be Closed For 14 Days In January 2021; See Here The Complete List Of HolidaysAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकाम की खबर: जनवरी 2021 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरे महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्टनई दिल्ली 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकRBI प्रत्येक साल बैंकों में अवकाश की सूची जारी करता है। हालांकि, स्थानीय कारणों से अवकाश में मामूली बदलाव संभव हैं।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की छुट्टियों की सूचीउपभोक्ताओं से कैलेंडर देखकर घर से निकलने की अपीलआने वाले महीने यानी जनवरी 2021 में बैंकों में 14 दिन का अवकाश रहेगा। इसमें चार रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और 1 राष्ट्रीय अवकाश शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, बैंकों के अवकाश राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। RBI ने अंतिम समय में परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों से कैलेंडर देखकर घर से निकलने की अपील की है।मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगीRBI ने कहा है कि बैंकों के अवकाश के बावजूद इन दिनों में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगी। RBI के मुताबिक, 2021 में पूरे साल में बैंक 40 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे। आपको बता दें कि RBI प्रत्येक साल बैंकों में अवकाश की सूची जारी करता है। हालांकि, स्थानीय कारणों से अवकाश में मामूली बदलाव संभव हैं।जनवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंकतारीख अवकाश राज्य 1 जनवरी न्यू ईयर पूरा देश 2 जनवरी न्यू ईयर सेलिब्रेशन आइजोल 3 जनवरी रविवार पूरा देश 9 जनवरी दूसरा शनिवार पूरा देश 10 जनवरी रविवार पूरा देश 14 जनवरी मकर संक्रांति/पोंगल अहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद 15 जनवरी तिरुवल्लूर डे/माघ बिहू/तूसू पूजा चेन्नई और गुवाहाटी 16 जनवरी उजहवर तिरूनल आइजोल 17 जनवरी रविवार पूरा देश 23 जनवरी चौथा शनिवार/ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती अगरतला 24 जनवरी रविवार पूरा देश 25 जनवरी इमोनू इरित्पा इंफाल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस/ गान-नगाई पूरा देश 31 जनवरी रविवार पूरा देशनोट: इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों प्रकार के अवकाश शामिल हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2020 08:03 UTC