"कांग्रेस समझ गई है ये चला-चली की बेला है..." : छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का तंज - News Summed Up

"कांग्रेस समझ गई है ये चला-चली की बेला है..." : छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का तंज


अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला...कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है भाजपा के आने का मतलब है... छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा. भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी दोनों यही है कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी. कांग्रेस भी ये समझ गई है- चला-चली की बेला है... अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है. "मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी"जब केंद्र में भाजपा की सरकार होती है और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लग जाती है. ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी.


Source: NDTV November 13, 2023 06:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...