निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए शनिवार को एक नोटिस जारी किया. आयोग ने कटिहार जिले के बारसोई पुलिस थाने में सिद्धू के बयान के खिलाफ दाखिल एक प्राथमिकी का भी जिक्र किया है. दरअसल,.नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कहा था 'यहां अल्पसंख्यक बहुसंख्यक में है. शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, 'अच्छे लोगों को क्यों निशाना बनाया जाता है जब वे दिल से बोलते हैं? सम्मानित नवजोत सिंह सिद्धू ने हमेशा राष्ट्रहित की बात की है.
Source: NDTV April 20, 2019 19:52 UTC