कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना का दावा, INS सुमित्रा पर पीएम मोदी के साथ गए थे अक्षय कुमार, तस्वीरें जारी कर साधा निशाना - News Summed Up

कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना का दावा, INS सुमित्रा पर पीएम मोदी के साथ गए थे अक्षय कुमार, तस्वीरें जारी कर साधा निशाना


स्पंदना ने एक आलेख को भी टैग किया जिसमें सवाल किया गया है कि साल 2016 में विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा के समय बॉलीवुड को क्यों शामिल किया गया. पूर्व नौसेना प्रमुख ने PM मोदी के बयान को बताया 'जुमला', कहा- INS विराट पर सरकारी काम से गए थे राजीव गांधीइससे पहले भी पीएम मोदी ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1' करार दिया था. पीएम ने कहा था, ‘क्या इस बात की कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के विशिष्ट युद्धपोत को व्यक्तिगत छुट्टियों के लिए एक टैक्सी के रूप में प्रयुक्त किया जाए? उन्होंने कहा कि जब एक परिवार सुप्रीम हो जाता है तो देश की सुरक्षा को खतरा हो जाता है. (इनपुट- भाषा से भी)PM मोदी के राजीव गांधी के खिलाफ बोलने पर भड़क उठे बीजेपी के यह नेता, दिया तीखा बयानVIDEO: INS विराट पर छुट्टी मनाते थे राजीव गांधी: पीएम मोदी


Source: NDTV May 10, 2019 02:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */