कांग्रेस नेता अहमद पटेल की याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट से कहा है कि वह अहमद पटेल की याचिका पर सुनवाई करे जिसमें उन्होंने कहा है कि बलवंत सिंह राजपूत की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अहमद पटेल की याचिका पर सुनवाई की जरूरत है. दरसअल अहमद पटेल ने बलवंत सिंह द्वारा हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पटेल ने राजपूत की याचिका को चुनौती दी थी और कानून के तहत आवश्यक याचिका की एक सत्यापित प्रतिलिपि न देने के लिए शुरुआत में ही इसे खारिज करने की मांग की थी. पटेल ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और गुजरात हाईकोर्ट के चुनाव याचिका की सुनवाई करने के फैसले को रद्द रने की मांग की.
Source: NDTV September 26, 2018 13:41 UTC