खास बातें कांग्रेस ने घोषणापत्र में AFSPA में संसोधन की बात कही उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के फैसले का किया स्वागत बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलाकांग्रेस ने मंगलवार को अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया कि सत्ता में आने पर सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (AFSPA) की समीक्षा की जाएगी. कांग्रेस के इस वादे ने एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस संबंध में कहा कि राहुल गांधी के दोस्तों ने जो मेनिफेस्टो बनाया है वह जम्मू-कश्मीर और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर सही नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि वह जो वादे करते हैं उसे लागू करते हैं. उस वक्त जब मैंने अफस्पा हटाने की मांग की तो कुछ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसके खिलाफ साजिश रची.
Source: NDTV April 02, 2019 19:52 UTC