कांकरौला गांव / पड़ोसी युवक पर महिला ने लगाया अश्लील हरकत का आरोप, मुकदमा दर्ज - News Summed Up

कांकरौला गांव / पड़ोसी युवक पर महिला ने लगाया अश्लील हरकत का आरोप, मुकदमा दर्ज


दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 04:00 AM ISTगुड़गांव. कांकरौला गांव में महिला ने पड़ोसी पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। महिला के बयान पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसके आधार पर ही गिरफ्तारी की जाएगी। 50 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह घर पर अकेली थी।इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक नरेश कुमार दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने महिला को अकेला पाकर पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकत की। महिला के विरोध जताने और शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। देर शाम को महिला की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।


Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 17:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */