Dainik Bhaskar May 03, 2019, 04:19 PM ISTसुरक्षाबलों ने जुलाई 2016 में बुरहान वानी को मुठभेड़ में मार गिराया था, लतीफ टाइगर उसी का साथी थापुलिस के मुताबिक, आतंकियों के पास से युद्ध जैसी स्थिति में इस्तेमाल होने वाले हथियार मिलेमुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया, जवाबी कार्रवाई में 2 पत्थरबाज जख्मीश्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल है। टाइगर उन 10 आतंकियों में आखिरी कमांडर था, जो बुरहान वानी से जुड़े थे। मुठभेड़ में एक जवान भी जख्मी हुआ है।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर पथरावसेना के अफसर ने बताया, मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। पत्थरबाजों को हटाने के लिए जवानों को पैलेट गन का इस्तेमाल भी करना पड़ा। इस दौरान 2 नागरिकों को मामूली चोटें भी आईं। अफवाह या गलत जानकारी न फैले इसलिए ऑपरेशन के दौरान इलाके की इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद कर दी गई थी। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी स्थिति के दौरान इस्तेमाल होने वाले हथियार मिले। इसके अलावा विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।जुलाई 2016 में मारा गया था बुरहान वानी2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के साथ आतंकवादियों की एक तस्वीर जारी हुई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जुलाई 2016 में बुरहान वानी गैंग को मार गिराया था। इसके अलावा उसके गैंग के साथियों समेत कई और आतंकी मारे गए थे।
Source: Dainik Bhaskar May 03, 2019 06:03 UTC