कश्मीर / खुफिया एजेंसियों का अलर्ट- श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस पर हो सकता है आतंकी हमला - News Summed Up

कश्मीर / खुफिया एजेंसियों का अलर्ट- श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस पर हो सकता है आतंकी हमला


Dainik Bhaskar May 17, 2019, 03:00 PM ISTइसी हफ्ते सुंजुवान सैन्य शिविर के बाहर भी एक संदिग्ध पकड़ा गया थाकश्मीर में कल 2 मुठभेड़ में मारे गए थे 6 आतंकी, इसके बाद सुरक्षाबल मुस्तैदश्रीनगर. भारतीय खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका को लेकर चेतावनी दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने आशंका जताई है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस पर धमाके की साजिश रच रहे हैं। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं।दोनों एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी हफ्ते सुंजुवान सैन्य शिविर के बाहर भी एक संदिग्ध पकड़ा गया था।कल दो मुठभेड़ों के बाद कश्मीर में सुरक्षाबल मुस्तैदकश्मीर में गुरुवार को हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के स्थानीय कमांडर समेत 6 आतंकी मारे गए। दो जवान शहीद हो गए। पुलवामा के दलीपोरा में आतंकी घर में छिपे थे। यहां सुबह हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए। शाम को शोपियां के हेनडीव गांव में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया। इसके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।‘जैश-हिजबुल को निशाना बनाना जारी रखेंगे’भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘आज हमने कई आतंकियों को मार गिराया। जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को निशाना बनाना जारी रखेंगे।’’23 मई को देखिए सबसे तेज चुनाव नतीजे भास्कर APP पर


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 04:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */