कश्मीर मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी ढेर - News Summed Up

कश्मीर मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी ढेर


डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (केईएम) के दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, एक और आतंकवादी मारा गया (कुल 2) आतंकी ढेर हुए हैं। दोनों स्थानीय आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। तलाशी अभियान जारी है। शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चित्रगाम और बारामूला के पट्टन में दो मुठभेड़ हुईं।पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उन इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने इलाकों की घेराबंदी के बाद, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।आईएएनएसडिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.


Source: Dainik Bhaskar September 30, 2022 10:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */