कवायद / द्रव्यवती में 47 किमी तक बह रहा डेंगू-मलेरिया का पानी, ‘टीम-100’ ने शुरू की एंटी लार्वा एक्टीविटी - News Summed Up

कवायद / द्रव्यवती में 47 किमी तक बह रहा डेंगू-मलेरिया का पानी, ‘टीम-100’ ने शुरू की एंटी लार्वा एक्टीविटी


Dainik Bhaskar May 01, 2019, 01:45 AM ISTनदी के दोनों ओर 47 किमी में करीब 10000 कॉलोनियां2 लाख के आसपास आबादी नदी के किनारे रहती हैजयपुर. द्रव्यवती के काम के साथ ही इसके ठहरे पानी में डेंगू-मलेरिया के मच्छरों का खतरा है। चिकित्सा विभाग ने नदी के पानी में एंटी लार्वा एक्टीविटी शुरू की है। सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने कहा द्रव्यवती के एरिया में 7 पीएचसी आती है। इनके साथ मलेरिया वर्कर और जरूरी स्टाफ को तैनात किया है।100 लोगों की यह टीम डेंगू-मलेरिया से बचाने के लिए तैयारी कर रही है। इस संबंध में विभाग में हुई मीटिंग के बाद आदेश जारी किए हैं। चूंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में तो मलेरिया के ठहरे हुए पानी में पनपते हैं। ऐसे में द्रव्यवती का पानी लोगों के लिए मुसीबत खड़ी नहीं करे, इसके लिए एडवांस में तैयारी कर रहे हैं।इधर प्रोजेक्ट को 6 महीने की और मोहलतप्रोजेक्ट समय पर पूरा करने में टाटा कंसल्टेंसी लि. व जेडीए फेल रहा है। तीसरी बार जेडीए 6 माह का एक्सटेंशन दे रहा है। जनवरी 2019 में काम पूरे करने के दावे थे। कटघरे में जेडीए इंजीनियर हैं, जो काम कराने में फेल तो हुए ही, कार्रवाई पर भी बैकफुट पर रहे।


Source: Dainik Bhaskar April 30, 2019 20:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...