बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 17 सीटें जीती थीं.जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के कारण बीजेपी की संख्या में दो सीटों की कमी आ सकती है. दिलचस्प बात है कि कर्नाटक में हुए अतीत के चुनावों में किसी दल को भारी जीत मिलती रही है. वर्तमान में, राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन है, हो सकता है कि जनता लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जगह बीजेपी को वरीयता दे3-अपुष्ट रिपोर्ट्स बतातीं हैं कि बीजेपी की ओर से कर्नाटक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस या जेडीएस से कई गुना अधिक पैसा इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि उत्तरी कर्नाटक में बीजेपी का मजबूत आधार है, जहां लिंगायत समुदाय का वर्चस्व है.कर्नाटक में बीजेपी के सबसे बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से ही हैं. 2014 के एक्जिट और पोस्ट पोल सर्वे की मानें तो बीजेपी की लोकप्रियता युवाओं में कांग्रेस की तुलना में कहीं ज्यादा है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस की बुजुर्गों में लोकप्रियता है.
Source: NDTV April 21, 2019 00:11 UTC