सफेद साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं करीना दरअसल, बेबो एक मूवी इवेंट में शरीक हुई थीं। इस दौरान हमेशा की तरह ही उनका सुपर स्टाइलिश लुक देखने को मिला था। उन्होंने अपने लिए वाइट साड़ी चुनी थी, जिस पर स्काई ब्लू, ब्लैक और गोल्डन स्ट्राप्स देखी जा सकती थी। इसे उन्होंने बेहद स्टाइल में ड्रेप करते हुए अपनी स्लिम बॉडी फ्लॉन्ट की थी। हालांकि, ये अलग बात है कि साड़ी लवर्स को उनकी प्लीट्स और पल्ले का अनीवन दिखना थोड़ा खटक गया था।स्टाइलिश ब्लाउज किया मैच करीना ने जितनी सेक्सी तरह से साड़ी ड्रैप की थी, उतनी ही हॉट वाइब्स उनका स्टाइलिश ब्लाउज दे रहा था। अदाकारा ने अपनी साड़ी के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज मैच किया था, जिसकी डिजाइन काफी हटकर थी। फ्रंट में इसे ब्रालेट स्टाइल दी गई थी, वही बैक पर स्ट्रैप के साथ ट्राएंगल शेप देखा जा सकता था। ब्लाउज पर फिगर 8 नॉट्स फ्लॉवर्स भी देखे जा सकते थे।इसने भी खींचा ध्यान सेफ्टी पिन, साड़ी की बुरी ड्रेपिंग और अनीवन पल्ले ही करीना के लुक को नेगेटिव इफेक्ट देने के लिए जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि एक और चीज थी, जिसने अदाकारा के लुक को परफेक्ट बनने से रोक दिया। ये चीज थी करीना कपूर का मेकअप। दरअसल, आमतौर पर जब ऐक्ट्रेसेस किसी इवेंट के लिए तैयार होती हैं, तो उनके फेस के साथ ही हर उस बॉडी पार्ट को फाउंडेशन से कवर किया जाता है, जो ड्रेस में से दिख रहा हो। ये स्किन को वनटोन लुक देता है।
Source: Navbharat Times May 29, 2021 04:18 UTC