पापा ने कभी नहीं कहा कि करीना मेरी 'मां' हैं एक चैट शो के दौरान सैफ के सामने ही सारा से सवाल किया गया था कि वह करीना को क्या कहकर बुलाती हैं? क्या वह उन्हें 'छोटी मां' जैसा कुछ बुलाती हैं? इस पर सारा ने स्पष्ट किया था कि उनके पिता ने उन पर कभी जोर नहीं डाला कि करीना तुम्हारी 'दूसरी मां' है, जिस वजह से उन्हें कभी इसे लेकर दबाव महसूस नहीं हुआ कि उन्हें ऐक्ट्रेस मां की तरह ट्रीट करना है। उन्होंने बताया था कि वह ऐक्ट्रेस को 'के' या फिर 'करीना' कहकर ही बुलाती हैं और दोनों दोस्तों जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं।करीना ने सारा से कही थी ये बात सारा ने ये भी रिवील किया था कि करीना कपूर ने कभी भी उनकी मां बनने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बताया था कि बेबो से जब उनकी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने कहा था 'देखो! तुम्हारी मां बहुत शानदार व्यक्ति हैं। मैं बस ये चाहती हूं कि तुम और मैं फ्रेंडली रिश्ता शेयर कर सकें'। सारा ने इसके बाद मजाकिया लहजे में जाहिर किया था कि उन्हें लगता है कि अगर वह करीना को 'छोटी मां' जैसे टाइटल से बुलातीं तो ऐक्ट्रेस का 'नर्वस ब्रेकडाउन' हो जाता।
Source: Navbharat Times May 12, 2021 06:00 UTC