Hindi NewsLocalUttar pradeshBandaKamsinEye Camp Organised In KamasinLatest Banda News, Banda Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarकमासिन में नेत्र शिविर आयोजित: 225 मरीजों की आंखों की जांच, 70 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हितप्रमंजन कुमार | कमसिन(बांदा), बांदा 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकनेत्र शिविर आयोजित।बांदा के कमासिन कस्बे में शनिवार को एक विकासखंड स्तरीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गायत्री परिवार और आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर का कार्य संत श्री रणछोर दास जी महाराज का पूजन करने के बाद प्रारंभ हुआ।जानकी कुंड चिकित्सालय से आए चिकित्सकों ने कुल 225 मरीजों की आंखों की जांच की। फॉलो अप के तहत 25 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए।शिविर में 70 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की गई। इनमें से 30 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड रेफर किया गया है। इसके अतिरिक्त, 70 मरीजों का विजन चेक किया गया और उन्हें चश्मा व दवाएं प्रदान की गईं।60 अन्य मरीजों में ग्लूकोमा, रेटिना, पर्दे की समस्या और आंखों में मांस बढ़ने जैसी विभिन्न बीमारियां पाई गईं। इन मरीजों को दवाएं दी गईं और उचित इलाज के लिए सलाह दी गई।जानकी कुंड से आए चिकित्सा दल में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. बालकृष्ण तिवारी, नेत्र सहायक उमाशंकर शुक्ल और विनय कुमार, काउंसलर दिलीप कुमार, तथा ऑप्टिकल बृजेश कुमार यादव शामिल थे। इन्होंने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया। गायत्री परिवार के अभय तिवारी और ज्ञान यादव ने पंजीकरण का कार्य संभाला और मरीजों की सहायता की।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 15:30 UTC