कमाल की इलेक्ट्रिक कार, 3 घंटे में हो जाएगी चार्ज, चलेगी 70 किमी. - News Summed Up

कमाल की इलेक्ट्रिक कार, 3 घंटे में हो जाएगी चार्ज, चलेगी 70 किमी.


​बैटरी और चार्जिंग कार को पावर देने के लिए 6 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। कार में अधिकतर पार्ट प्लास्टिक के लगे हैं। इसमें 5.5kWh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज होने में स्टैंडर्ड 220-वॉल्ट सॉकेट से करीब तीन घंटे का समय लगता है।​टॉप स्पीड 45kmph एक बार फुल चार्ज होकर यह कार 70 किमी. का सफर तय कर सकती है। कार का इस्तेमाल लंबे सफर के लिए तो नहीं किया जा सकता, हालांकि सिटी ड्राइव के लिए यह एक शानदार विकल्प है। इसकी टॉप स्पीड 45kmph की है।​2 लोगों के बैठने की जगह यह काफी कॉम्पैक्ट कार है जिसका साइज 2.41 मीटर है। कार में 2 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। कार के साथ 6 कलर्ड अक्सेसरीज पैक्स उपलब्ध है, जिसके जरिए आप इसे नया लुक भी दे सकते हैं। इसमें सनरूफ का फीचर भी मिलता है।


Source: Navbharat Times September 14, 2020 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */