कमालगंज ब्लाक में भाजपा खाता भी न खोल सकी - News Summed Up

कमालगंज ब्लाक में भाजपा खाता भी न खोल सकी


संवाद सूत्र, कमालगंज : जिला पंचायत चुनाव से पूर्व जिस सत्ताधारी राजनीतिक दल का समर्थन पाने के लिए प्रत्याशियों में होड़ मची थी, वह दल ब्लाक की छह सीटों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाया। अधिकांश उन प्रत्याशियों को जनता ने चुनकर सेवा का मौका दिया है जो पिछला चुनाव हारने के बाद भी जनसेवा में लगे रहे। देर रात तक प्रशासन ने आंकड़ों की पुष्टि नहीं की। एजेंट व उम्मीदवार देर रात तक मतगणना स्थल पर डटे रहे।जिला पंचायत क्षेत्र प्रथम से अरविद सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अमित राजपूत को 128 मतों से पराजित किया। सरैंदा निवासी अरविद ग्राम पंचायत कर्मचंदपुर से प्रधान रहे हैं। इनकी पत्नी मुन्नी देवी भी प्रधान रहीं। झ्ससे पूर्व वह इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 253 मतों से हारे थे। इस बार उन्होंने 4964 मत पाकर जीत हासिल की।जिला पंचायत क्षेत्र द्वितीय से छात्र नेता एके राठौर की पत्नी पूनम राठौर ने गैस एजेंसी स्वामी सौरभ कटियार की पत्नी श्रुति को हराकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। छात्र नेता की मां निर्मला देवी 2010 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती थीं। वर्तमान में कमालगंज ब्लाक से निर्विरोध बीडीसी चुनी गई हैं। पिछले जिला पंचायत चुनाव में छात्र नेता ने अपने कर्मचारी की पत्नी रिकू कुमारी को चुनाव मैदान में उतार कर जीत दिलाई थी।जिला पंचायत क्षेत्र तृतीय से जरारी निवासी उद्योगपति एवं बीड़ी के बड़े व्यवसाई पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी की पुत्रवधू ताहिरा मिस्कात सिद्दीकी ने प्रथम चुनाव लड़ा और अपनी परंपरागत सीट को बरकरार रखा। यहां से पूर्व में उनकी चचिया सास चुनाव जीती थीं। पूर्व विधायक की पुत्रवधू ने भाजपा प्रत्याशी सीमा राजपूत को पराजित किया।जिला पंचायत क्षेत्र चतुर्थ से भाजपा प्रत्याशी राजपाल सुमन को 396 मतों से हराकर बंटू नागर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते। ब्लाक के गांव चंदनपुर निवासी बंटू मवेशियों की खरीद फरोख्त का व्यापार करते है। वर्ष 2010 में इसी क्षेत्र से चुनाव हारे थे। बंटू को इस बार 6762 मत मिले।जिला पंचायत क्षेत्र पंचम से अपना दल जिलाध्यक्ष जितेंद्र कटियार रिकू ने 1976 मतों से जीत हासिल की। भट्ठा मालिक एवं बिल्डिग मैटेरियल सप्लायर रिकू कटियार ब्लाक के गांव बीबीपुर निवासी है। पिछले चुनाव में इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारने के बाद लगातार पांच वर्षों तक जनता की सेवा कर जीत हासिल की। रिकू ने 7304 मत प्राप्त किए, जबकि राममूर्ति वर्मा को 5328 तथा भाजपा समर्थित रोहिताश वर्मा को 4084 मत मिले।जिला पंचायत क्षेत्र षष्ठम से सपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के रिश्तेदार रश्मिरथी छोटू यादव चुनाव जीते। वह भोजपुर गांव के पास रेस्टोरेंट चला रहे हैं। विगत चुनाव में भी जिला पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। इस बार उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा तथा उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी सलाउद्दीन पहलवान को पराजित किया है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी पांचवें नंबर पर रही हैं।प्रमाणपत्र के लिए आरओ व प्रत्याशियों में नोकझोंककमालगंज : कमालगंज विकास खंड क्षेत्र के सभी छह वार्डो से विजयी हुए प्रत्याशी प्रमाण पत्र पाने के लिए देर रात तक निर्वाचन अधिकारी के आगे पीछे चक्कर लगाते रहे। प्रमाण पत्र न मिलने पर उनकी निर्वाचन अधिकारी से नोकझोंक भी हुई। विजयी प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि यदि प्रमाण पत्र नहीं मिल सकता है तो उन्हें कुछ ऐसा प्रमाण मिल जाए जिससे वह यह जान सके कि वह जीते हुए हैं। लेकिन निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोई भी कागज न देने पर प्रत्याशियों तथा निर्वाचन अधिकारी के बीच जमकर नोकझोंक हुई। देर रात तक निर्णय न हो पाने पर विजयी प्रत्याशी डटे रहे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 03, 2021 17:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */