इस हत्याकांड की चारों ओर चर्चा हो रही है. कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा: "अगर कमलेश तिवारी की मां और बेटा कह रहे हैं कि हत्या के पीछे माफिया बीजेपी नेता का हाथ है, तो यूपी पुलिस नेता से पूछताछ क्यों नहीं करना चाहती?" pic.twitter.com/XdiAxpHkjZ — KRK (@kamaalrkhan) 20 अक्तूबर 2019कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हत्या के पीछे कमलेश तिवारी का 2015 में दिया गया एक बयान था. बता दें कि कमलेश तिवारी की उनके घर में ही शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी.
Source: NDTV October 20, 2019 08:15 UTC