गुजरात एटीएस ने हत्याकांड के साजिशकर्ता तीन को किया था गिरफ्तारयूपी पुलिस कल करेगी कोर्ट में पेश, दोनों हत्यारों पर रखा ढाई-ढाई लाख का इनामDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 01:51 PM ISTलखनऊ. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस गुजरात से लखनऊ लेकर आई है। दोनों से एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान आरोपियों को मीडिया से दूर रखा गया। वहीं, यूपी पुलिस ने हत्या करने के आरोपी अशफाक व मोईनुद्दीन पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस कमलेश तिवारी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता राशिद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। राशिद पठान यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ होगी। जांच के सभी विकल्प खुले हैं।डीजीपी ने कहा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक के डीजीपी व एटीएस से लगातार हम संपर्क में हैं। आतंकियों के सेल्फ मोटिवेटेड स्लीपिंग मॉड्यूल भी होते हैं। हम किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। जांच को लॉजिकल एंड तक जल्द पहुंचा देंगे। वारदात में यूपी का कनेक्शन भी है।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 06:22 UTC