कबरई के तुलसा शिवालय में उमड़ती है भीड़ - News Summed Up

कबरई के तुलसा शिवालय में उमड़ती है भीड़


संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) कबरई कस्बा में स्थित तुलसा शिवालय अपने विशाल शिवलिग के लिए प्रसंवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): कबरई कस्बा में स्थित तुलसा शिवालय अपने विशाल शिवलिग के लिए प्रसिद्ध है। यह शिवलिग मंदिर की छत पर स्थापित है। मंदिर के दर्शन कानपुर-सागर हाईवे से ही किए जा सकते हैं। यहां पूरे साल दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना बना रहता है। आबादी के बीच में होने के कारण यहां सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर परिसर गुलजार रहता है।इतिहासनगर के व्यापारी हेमंत गुप्ता ने अपनी स्व. मां तुलसा देवी की स्मृति में वर्ष 1995 में इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। यह मंदिर आम जन के लिए खोल दिया गया था । मंदिर की नियमित पूजा पाठ से लेकर साफ सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले पंडित वेद प्रकाश शुक्ल नियमित कई घंटे तक यहां पूजन आदि कार्य में जुटे रहते हैं। मूक बधिर होने के बावजूद वेद प्रकाश शुक्ल ने स्नातक शिक्षा प्राप्त की है। रामचरित मानस सहित गीता व अन्य शास्त्रों का उन्होंने अध्ययन किया है। वह अपना अधिकांश समय इस मंदिर की सेवा में ही गुजारते हैं।विशेषताश्रावण मास में कस्बे के चंद्रावल रोड के पास स्थित तुलसा शिवालय में भक्तों की खासी भीड़ देखी जा सकती है। करीब 27 वर्ष पूर्व बने इस शिवालय के ऊपरी भाग में बना 20 फीट ऊंचा स्थापित शिवलिग इस मंदिर के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। श्रवण मास में पूरे दिन चलने वाले शिवार्चन व भजन कीर्तन से गुलजार रहने वाले इस शिवालय में सोमवार के दिन जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहता है।- श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। भगवान भोले शंकर, कस्बा के इस मंदिर में सेवा करना ही मेरा धर्म है, यहां पूरे सावन मास शिव की आराधना करने के लिए श्रद्धालुओं का मजमा लगा रहता है।- वेदप्रकाश शुक्ल, पुजारी- तुलसा शिवालय में बना 20 फीट ऊंचा शिवलिग बुंदेलखंड का एकमात्र अदभुत शिवलिग है, श्रावण मास में मात्र जलाभिषेक करने से ही भूत भावन भगवान शंकर प्रसन्न हो जाते हैं।- शिव प्रसाद शास्त्री, सेवानिवृत संस्कृत प्रवक्ता निवासी इंद्रानगर, कबरई


Source: Dainik Jagran August 17, 2021 11:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */