कपिल के शो में सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ यहां पहुंची. इस पर कपिल शर्मा भी शरमा कर भी कैमरे के सामने से हट गए और सोफे पर जाकर बैठ गए. इस वीडियो में सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा के पेट अंदर करने को लेकर मजाक किया. अपनी बहन अनम के साथ सानिया मिर्जा फिलहाल सानिया मिर्जा पहले भी कपिल के शो में आ चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी बॉडिन्ग भी है. वैसे भी कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' लौटते ही टीआरपी की दौड़ में हो गया है, और टॉप फाइव शो में अपनी जगह बना चुका है.
Source: NDTV January 20, 2019 06:13 UTC