कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अनुपम खेर (Anupam Kher) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) शिरकत करेंगे. कपिल शर्मा इस शो में न सिर्फ शो के मेहमानों के साथ मस्ती करेंगे बल्कि दर्शकों की टांग खींचने से भी बाज नहीं आएंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कपिल शर्मा के ढेर सारे जोक्स नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा बच्चों से पूछते हैं कि कहां से आए हैं ये हरे पीले कपड़ों वाले बच्चे तो वे बताते हैं कि पटना से. इस पर कपिल शर्मा मजाक करते हुए कहते हैं कि मैंने पहली बार किसी हीरोइन को चाय पीते हुए देखा है.
Source: NDTV June 15, 2019 10:52 UTC