दरसअल, राज्य में कपास की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और मांग बढ़ने से लेकर सीमित आपूर्ति के की वज़ह से आने वाले समय में कपास की कीमतों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है. दामों में ऊंचाई आने की वज़ह जलवायु परिवर्तन और भारी बारिश बताई जा रही है जिससे लगातार नुकसान हो रहा है. मांग ना पूरी होने की वज़ह से छोटे-बड़े व्यापारी सीधे गांव आ रहे हैं और कपास की मांग भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक विधि से कपास की खेती करने का तरीकाहालांकि अधिक मांग के कारण व्यापारी सीधे किसानों के दरवाजे पर जाकर कपास की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा व्यपारियों का यह कहना है कि गांव में चक्कर लगाने के बाद भी कपास नहीं मिल रहा है.
Source: Dainik Jagran November 11, 2021 11:55 UTC