दिन सामान्य रहेगा। हिम्मत और पुरुषार्थ शक्ति बढ़ी हुई रहेगी, काम करने में कामयाब हो सकते हैं। जीवनसाथी की सारी बातें गंभीरता से समझें, अन्यथा प्यार में बहुत बड़ी मुश्किल आ सकती है।क्रोध और वाणी पर संयम रखें। परिजनों के साथ मनमुटाव न हो, इसका खास ध्यान रखें। जलक्षेत्र के आस-पास लापरवाही से बचें। सरकार विरोधी प्रवृत्तियों व झगड़े से दूर रहें।सेहत: स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बाहर का खाना खाने से बचें।आर्थिक राशिफल: आय और व्यय से संबंधित मसलों पर विवाद हो सकता है,संभल कर रहें। कालाबाजारी, धोखधड़ी या छल के माध्यम से धन की हानि होने की आशंका बन रही है। संभव हो सके तो आज किसी नए कार्य की शुरुआत न करें। धन खर्च हो सकता है।आज की टिप्स: शत्रुओं से सावधान रहें।
Source: Navbharat Times September 25, 2018 22:03 UTC