कटिहार में 2 बच्चों की मौत: कमला नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से गई जान, ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर, गांव में मातम - News Summed Up

कटिहार में 2 बच्चों की मौत: कमला नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से गई जान, ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर, गांव में मातम


Hindi NewsLocalBiharTwo Childrean Drowned In Kamla River; Villagers Recovered Body In Katiharकटिहार में 2 बच्चों की मौत: कमला नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से गई जान, ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर, गांव में मातमकटिहार 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकबच्चों की मौत के बाद लोगों की उमड़ी भीड़।कटिहार जिले के पूरब ढेरुआ गांव में कमला नदी में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक 8 वर्षीय रहमत राजा और 7 वर्षीय मो सितबुल हैं। दोनों एक ही गांव के और पड़ोसी थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के बगल में स्थित कमला धार मे स्नान करने चले गए थे। स्नान करने के क्रम में गहरे पानी मे चले जाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई।ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहरबताया गया है कि बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन दोनों बच्चों की खोजबीन करने में लग गए। खोजबीन के दौरान कमला नदी किनारे कपड़े मिलने पर स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद दोनों के शवों को खोजकर बाहर निकाला। दोनों बच्चों के पिता मजदूरी करते हैं।घर पर उमड़ी लोगों की भीड़दो बच्चों की एक साथ डूबकर हुई मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मृत बच्चों के घर पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते हीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और थाने से पुलिस बल जवान मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों बच्चों के शवों को पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 07:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */