मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत की शूटिंग चल रही है। लगातार फिल्म को लेकर चर्चा है और खबरें आ रही है। इस बीच कटरीना कैफ ने शूटिंग लोकेशन से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे लंच करती नजर आ रही हैं।अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशत फिल्म भारत में कटरीना कैफ की अहम भूमिका है। कटरीना कैफ जब से फेसबुक पर आई हैं जब से वे काफी एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस के लिए फिल्म से जुड़ी अपडेट्स देती रहती हैं। हाल ही में कटरीना कैफ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, लंच टाइम। दरअसल, यह तस्वीर फिल्म भारत की शूटिंग लोकेशन की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कटरीना कैफ क्रू मैंबर्स के साथ लंच कर रही हैं और साथ में मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी हैं।यह भी पढ़ें: इनके लिए घुटनों के बल चले सलमान खान के पिता, Video हो रहा है वायरलबता दें कि यह फिल्म कोरियन मूवी ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है। इसी फिल्म में वरुण धवन भी एक स्पेशल भूमिका में होंगे। खबर है कि वरुण को फिल्म में धीरू भाई अम्बानी का रोल प्ले करते हुए दिखाया जायेगा। हालांकि अबतक इस खबर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। खबर यह भी है कि 26 जनवरी को इस फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा भी होगी और फिल्म का टीजर भी इसी दिन लांच किया जायेगा।यह भी पढ़ें: Box Office पर कमाई का तूफ़ान, साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी उरीआपको बता दें कि, सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी अभी तक सुपरहिट रही है। ये दोनों सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदी में है साथ नजर आ चुके हैं और इन्हें इन फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब प्यार भी मिला है। कटरीना पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ज़ीरो में शाहरुख़ खान के साथ नजर आई थी।Posted By: Rahul soni
Source: Dainik Jagran January 20, 2019 16:07 UTC