खूंटी : जिले में बुधवार को 18 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें से 12 खूंटी सदर और छह मुरहू के हैं। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने दी। सूत्रों के अनुसार बुधवार को मिले संक्रमितों में से दो मुरहू के बैंककर्मी हैं और दो मुरहू के शिक्षा विभाग के कर्मी हैं। वहीं खूंटी सदर से मिले संक्रमितों में तीन पुलिस लाइन व बाकी लोबिन बगानस समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हैं। इसे मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है ।Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 05, 2020 16:07 UTC