ओडिशा के सोनेपुर में आयोजित हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav, किसानों को मिली खरीफ फसल में कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी! - News Summed Up

ओडिशा के सोनेपुर में आयोजित हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav, किसानों को मिली खरीफ फसल में कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी!


MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: ओडिशा के सुबर्णपुर जिले के बड़ाझिंकी में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, सोनेपुर में परिसर में 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया. कार्यक्रम की थीम 'समृद्ध भारत के किसानों की आय को अधिकतम करना' रखी गई और इसका मुख्य उद्देश्य जिल के किसानों को कृषि में नवीनतम प्रथाओं और नवाचारों के साथ जोड़ना रहा. सोनेपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का विषय ‘खरीफ फसल में कीट एवं रोग प्रबंधन, ट्रैक्टर उद्योग में नवाचार और ट्रैक्टर प्रबंधन’ रखा गया. किसानों को किया गया सम्मानितसुबर्णपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अतिथियों द्वारा जिले के प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करना रहा. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.


Source: Dainik Jagran July 30, 2024 00:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...