ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने पहली बार यूएस ओपन जीता, 71 साल बाद पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया - Dainik Bhaskar - News Summed Up

ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने पहली बार यूएस ओपन जीता, 71 साल बाद पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया - Dainik Bhaskar


Hindi NewsSportsDominic Thiem Became The Youngest Grand Slam Champion And First Maiden Grand Slam Champion Since Marin Cilic In 2014यूएस ओपन फाइनल: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने पहली बार यूएस ओपन जीता, 71 साल बाद पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमायाऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम 6 साल में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2014 में क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने यूएस ओपन जीता था।डोमिनिक थिएम ने फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हरायावे यूएस ओपन मेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैंवर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम यूएस ओपन के नए चैम्पियन बने। वे यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराया। 71 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था। पहली बार विजेता का फैसला टाइब्रेकर के जरिए हुआ।27 साल के थिएम 6 साल में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2014 में मारिन सिलिच ने ऐसा किया था। तब क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को हराया था। इससे पहले, थिएम तीन ग्रैंड स्लैम का फाइनल हारे थे। उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच ने हराया था। वहीं, 2018 और 2019 में वे फ्रेंच ओपन का फाइनल भी हार गए थे।History made 🇦🇹 pic.twitter.com/UTuDjW0Z0H — US Open Tennis (@usopen) September 14, 2020थिएम ने सेमीफाइनल में मेदवेदव को हराया थाज्वेरेव ने सेमीफाइनल में स्पेन के पाब्लो कैरेनियो बुस्टा को 3-6,2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराया था, जबकि ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने दूसरे सेमीफाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदव को 6-2, 7-6, 7-6 से हराया था। थिएम दो साल पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हारे थे, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने शिकस्त दी थी।"I wish we could have two winners today." All the feels right now 😭@ThiemDomi I #USOpen pic.twitter.com/gCAbMGwzH8 — US Open Tennis (@usopen) September 14, 2020ज्वेरेव ने फाइनल में कड़ी टक्कर दी23 साल के ज्वेरेव पिछले 10 साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, सेमीफाइनल में उन्होंने स्पेन के पाब्लो कैरेनियो बुस्टा को दो सेट से पिछड़ने के बाद 3-6,2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराया था। ज्वेरेव के करियर में पहली बार ऐसा हुआ, जब दो सेट में पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच जीता।17 साल में पांचवीं बार नया चैम्पियन मिलायूएस ओपन को 17 साल में पांचवां नया विजेता मिला। 2004 से 2019 के बीच 16 सालों में ब्रिग थ्री जोकोविच, फेडरर और नडाल ने ही 12 खिताब जीते। बाकी चार मौकों पर जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (2009), एंडी मरे (2012), मारिन सिलिच (2014) और स्टेन वावरिंका (2016) में चैम्पियन बने थे। 2004 से 2008 तक फेडरर ने लगातार पांच साल तक खिताब अपने नाम किया। वहीं, नडाल ने 4 बार 2010, 2013, 2017, 2019 में यह टूर्नामेंट जीता। जोकोविच ने 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन पर कब्जा जमाया था।बिग थ्री यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंचे16 साल में पहली बार ऐसा हुआ, जब टेनिस के बिग थ्री नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे थे। इससे पहले 2004 के फ्रेंच ओपन में यह तीनों क्वार्टर फाइनल नहीं खेले थे। तब फेडरर को तीसरे दौर के मुकाबले में गुस्तावो कुएर्टन ने हराया था।


Source: Dainik Bhaskar September 14, 2020 02:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */