भारत में महंगी और विदेशी कारों के शौकीनों की लिस्ट लंबी है। यहां लग्जरी कारों की सवारी करने वालों की कमी नहीं है। इसी को देखते हुए विदेशी कंपनियां अपनी बेहद महंगी और लग्जरी कारों को भारत में भी लॉन्च करती हैं। भारत में करोड़ों रुपये की कीमत की कारें बिकती हैं। ऐसे में आप जरूर जानना चाहेंगे कि अपने देश में बिकने वाली सबसे ज्यादा कीमत की कारें कौन सी हैं। यहां हम आपको भारत में ऑफिशली बेची जाने वाली सबसे महंगी कारों के बारे में बता रहे हैं...ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस ने इस साल की शुरुआत में अपनी यह लग्जरी कार भारत में लॉन्च की थी। यह स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वीलबेस मॉडल के दो वेरियंट में आती है। इसके लॉन्ग-वीलबेस वर्जन की कीमत करीब 10.48 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। यह भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार है।बेहद लग्जरी रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी भारत में मिलने वाली सबसे महंगी कारों में से एक है। यह कार आमतौर पर मुंबई की सड़कों पर रफ्तार भरते देखी जा सकती है। इसमें 6.8 लीटर V12 इंजन है, जो 460 Bhp की पावर और 720 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत लगभग 8.4 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।रॉल्स रॉयस डॉन में 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 563 Bhp की पावर और 820 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बेहद लग्जरी और शानदार फीचर्स से लैस कार है। भारत में इसकी कीमत करीब 5.94 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।साल 2012 में यह कार पेश की गई थी और साल 2013 में पहली लैंबोर्गिनी अवेंताडोर रोडस्टर कार भारत में आई। कंपनी का दावा है कि यह स्लीक स्पोर्ट्स कार मात्र 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी हाइस्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसकी कीमत करीब 5.32 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।इस कार में 6.75 ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 505 Bhp की पावर और 1100 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह लग्जरी कार मात्र 5.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी कीमत लगभग 5.56 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।ऐस्टन मार्टिन का कहना है कि यह उसकी अब तक की सबसे लग्जरी कार है। इसमें 5.9-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 568 Bhp की पावर और 620 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 5.21 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।फरारी का दावा है कि यह कार मात्र 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस साल की शुरुआत में इसे भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत करीब 5.2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।रॉल्स-रॉयस के अल्ट्रा लग्जरी लाइनअप में यह कार घोस्ट और डॉन के बीच की जगह लेती है। इसमें 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 623 Bhp की पावर और 800 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।लैम्बोर्गिनी ने पिछले साल भारत में अपनी यह स्पोर्टी लुक वाली कार लॉन्च की थी। इसमें 6.5-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 730 Bhp की पावर और 690 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह मात्र 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी कीमत लगभग 4.75 करोड़ रुपये (एक्सशोरूम) है।रॉल्स-रॉयस घोस्ट को 'बेबी रॉल्स' भी कहा जाता है। इसमें 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 563 Bhp की पावर और 780 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 5.25 करोड़ रुपये (एक्सशोरूम) है।ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Aston Martin ने भारत में अपनी नई Vantage स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी। कंपनी ने 2019 Aston Martin Vantage की कीमत 2.95 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम कीमत, मुंबई) रखी है। 2019 वैंटेज स्पोर्ट्स कार ऐस्टन मार्टिन की सबसे किफायती कीमत की कार है। माना जा रहा है कि नई ऐस्टन मार्टिन वैंटेज कार Mercedes-AMG GT, Audi R8 V10 और Porsche 911 Turbo जैसी शानदार कारों को टक्कर देगी। 2019 ऐस्टन मार्टिन वैंटेज कार का वजन 1,530 किलोग्राम है। इसमें Mercedes- AMG-sourced 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। इंजन को 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह दमदार इंजन 510PS की पावर और 685Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्पोर्ट्स कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी हाइस्पीड 313 किलोमीटर प्रतिघंटा है।लुक की बात करें, जो इस स्पोर्ट्स कार का डिजाइन कंपनी की Vulcan सुपरकार और DB11 मॉडल से लिया गया है, जिसकी वजह से यह बेहद शानदार दिखती है। 2019 वैंटेज स्पोर्ट्स कार में 122mm ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है, ताकि कार का निचला हिस्सा सुरक्षित रहे। कार का इंटीरियर काफी लग्जूरिअस है। भारत के लिए फिलहाल इस स्पोर्ट्स कार की 20 यूनिट अलॉट की गई है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। भारत में ऐस्टन मार्टिन की इस नई कार की डिलिवरी साल 2019 की शुरुआत में की जाएगी।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 06:33 UTC