एस्काट्र्स की ट्रैक्टर बिक्री मई में 3.4 प्रतिशत घटी - News Summed Up

एस्काट्र्स की ट्रैक्टर बिक्री मई में 3.4 प्रतिशत घटी


एस्काट्र्स की ट्रैक्टर बिक्री मई में 3.4 प्रतिशत घटीनयी दिल्ली, एक जून (भाषा) कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग सामान बनाने वली एस्काट्र्स की ट्रैक्टर की बिक्री मई में 3.4 प्रतिशत घटकर 6,594 इकाई रही। एस्काट्र्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 6,827 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी की घरेलू बिक्री इस साल मई में मामूली रूप से घटकर 6,454 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 6,488 इकाई थी।आलोच्य महीने में निर्यात 58.7 प्रतिशत घटकर 140 इकाई रहा। एक साल पहले मई में ट्रैक्टर निर्यात 339 इकाई था।डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।


Source: Navbharat Times June 01, 2020 11:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */