कंपनी ने शेयर बाजार को एक रपट में यह सूचना दी।कंपनी का वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर है। इसने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 270.95 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।एसीसी स्विट्जरलैंड की होलसिम समूह (पहले लाफार्जहोलसिम) की सहायक कंपनी है। कंपनी ने तिमाही के दौरान परिचालन से 3,884.94 करोड़ रुपये का राजस्व दिखाया है।एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी के 2,602.24 करोड़ रुपये के राजस्व से 49.29 प्रतिशत अधिक है।एसीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीधर बालकृष्णन ने कहा, "इस तिमाही में एसीसी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आपूर्ति श्रृंखला दक्षता और लागत कम करने पर मजबूती से ध्यान देने के साथ, कंपनी मजबूत और अधिक लचीला बनकर उभरी है। विभिन्न स्थलों पर वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम परियोजनाएं सही तरह से आगे बढ़ रही हैं।"जून 2021 तिमाही में कंपनी का कुल व्यय जून 2020 तिमाही के 2,252.62 करोड़ रुपए कीतुलना में 40.97 प्रतिशत बढ़कर 3,175.47 करोड़ रुपए हो गया।
Source: Navbharat Times July 19, 2021 15:00 UTC