एशियन शूटिंग में स्वर्ण विजेता सरबजोत का मंत्री अनिल विज ने बढ़ाया हाैसला - News Summed Up

एशियन शूटिंग में स्वर्ण विजेता सरबजोत का मंत्री अनिल विज ने बढ़ाया हाैसला


अम्बाला | दोहा कतर में एशियन शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे शूटर सरबजोत सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर मंत्री विज ने खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया व बधाई दी। धीन गांव के निवासी शूटर सरबजोत सिंह ने दोहा (कतर) में चल रही 14वीं एशियन शूटिंग प्रतियोगिता के मिक्स इवेंट में देश के लिए गोल्ड जीता। फाइनल में सरबजोत व उसकी पार्टनर अव्वल रही थीं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सरबजीत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इस अवसर पर सरबजोत सिंह कोच अभिषेक राणा व अन्य मौजूद रहे।


Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 01:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */