एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान - News Summed Up

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान


एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लाननई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर में चल रही प्राइस वॉर के तहत कंपनियां नए प्लान्स पेश कर रही हैं। वहीं, पुराने प्लान्स को भी अपडेट कर रही हैं। प्राइस वॉर में बने रहने के लिए टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 398 रुपये है। एयरटेल ने 398 रुपये का प्लान जियो के 398 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया है। इस प्लान में ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। साथ ही कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है।एयरटेल के 398 रुपये के प्लान की डिटेल्स :इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यूजर्स लोकल व एसटीडी कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 90 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 70 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को इस प्लान में 105 जीबी डाटा मिलेगा।जियो के 398 रुपये के प्लान की डिटेल्स :इस प्लान में पहले 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता था। लेकिन अब इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। ऐसे में पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 140 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को दिया जाएगा।एयरटेल बनाम जियो :कॉलिंग के मामले में दोनों ही कंपनियां एक जैसे बेनिफिट्स दे रही हैं। लेकिन डाटा के मामले में जहां एयरटेल 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही है। वहीं, जियो 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही है। इसके साथ ही एयरेटल 90 एसएमएस प्रतिदिन और जियो 100 एसएमएस प्रतिदिन दे रही है।यह भी पढ़ें:ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च होगा लेनोवो S5 Pro, Mi 8 lite से होगी टक्करवॉट्सऐप Delete for Everyone होगा अपडेट, जानें कितने समय में कर पाएंगे मैसेज डिलीटGoogle One भारत में उपलब्ध, मात्र 130 रुपये में मिल रही 130GB स्टोरेजPosted By: Shilpa Srivastava


Source: Dainik Jagran October 16, 2018 03:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...