एमडीयू / वर्ष 2020 में खेल का मास्टर प्लान होगा तैयार, खेल सुविधाओं के लिए कमेटी बनाईः प्रो. राजबीर - News Summed Up

एमडीयू / वर्ष 2020 में खेल का मास्टर प्लान होगा तैयार, खेल सुविधाओं के लिए कमेटी बनाईः प्रो. राजबीर


मदवि के खेल परिसर में स्थित डॉ. मंगल सेन मल्टीपर्पज हॉल में हवन यज्ञ का आयोजनDainik Bhaskar Jan 01, 2020, 07:09 PM ISTरोहतक। नव वर्ष के मौके पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के खेल परिसर में स्थित डॉ. मंगल सेन मल्टीपर्पज हॉल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह मौजूद रहे। हवन यज्ञ में आहुति के बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में खेल को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करेगा। विवि में खेल सुविधाओं को लेकर कमेटी बनाई गई है, जो आने वाले समय में मदवि में खेल एवं खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की रूपरेखा तय करेगी।प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कहा कि खेल क्षेत्र में पूरे देश में मदवि की विशिष्ट पहचान है। मदवि के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के दम पर देश, प्रदेश व विवि का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदवि प्रशासन विवि में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में एक कमेटी बनाई गई है, जो विवि में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेगी।कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा का भाव मानव जीवन को बेहतर बनाना है, यही शिक्षा का मूल है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व रोजगार से महत्वपूर्ण है। कुलपति ने कहा कि मूल्य संस्कारों से मिलते हैं और यज्ञ कार्यक्रम में जहां संस्कार मिलते हैं, वहीं विचारों व वातावरण की शुद्धि होती है। उन्होंने कहा कि मदवि की प्रगति में यहां के लोगों की सकारात्मक ऊर्जा का अहम योगदान है। उन्होंने उपस्थित जन से स्वामी दयानंद के विचारों को आत्मसात करने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खेल निदेशक डॉ.


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */