एमकाम का परीक्षाफल जारी - News Summed Up

एमकाम का परीक्षाफल जारी


जागरण संवाददाता, रांची : रांची विवि अंतर्गत एमकाम फाइनल सेमेस्टर का परीक्षाफल सोमवार को जारी कर दिया गया। इसमें पीजी कामर्स विभाग, आरएलएसवाई कालेज, एसएस मेमोरियल कालेज वाईएस महाविद्यालय धुर्वा, डोरंडा कालेज, केसीबी कालेज, बेड़ो और कार्तिक उरांव कालेज, गुमला शामिल हैं। नीट में बायोम के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शनजागरण संवाददाता, रांची : बायोम इंस्टीट्यूट, रांची के विद्यार्थियों का नीट के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन रहा। 600 से अधिक नंबर लाने वालों में संस्थान के 130 छात्र शामिल हैं। सफल छात्रों में पीयुष, आयुष आनंद, आयुष, अनुराग, आयुषदीप, सिद्वांत, नौसीन, हर्ष, स्नेहा, प्रांजल, प्रखर, रोहन, काजोल सहित अन्य शामिल हैं। संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंकज सिंह ने बताया कि बायोम में मेडिकल की तैयारी के लिए हिनू एवं न्यू नगरा टोली ब्रांच में टारगेट, एचीवर, लक्ष्य एवं फाउंडेशन बैच में नामांकन हो रहा है। आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, मांगी गई सूचीजागरण संवाददाता, रांची : आगामी वर्ष आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर जैक ने स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूची मांगी है। इसे लेकर रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविद विजय बिलूंग ने अवर विद्यालय निरीक्षक, रांची एक एवं दो और सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से यह सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि सूची देते समय यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि किसी भी छात्र या विद्यालय का नाम न छूटें। अन्यथा इसकी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारियों की होगी। इसमें विद्यालय का नाम, विद्यालय की कोटि, यू डायस कोड, छात्र और छात्राओं की संख्या सहित अन्य जानकारी मांगी गई है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran October 19, 2020 20:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */