एमए, एमएससी व एमकॉम में खाली सीटों पर पांच जनवरी तक दाखिले का मौका - News Summed Up

एमए, एमएससी व एमकॉम में खाली सीटों पर पांच जनवरी तक दाखिले का मौका


- प्रतीक्षा सूची से मेरिट के आधार पर होंगे दाखिलेजागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए, एमएससी व एमकॉम सहित कई अन्य विभागों में खाली पड़ी सीटों पर दाखिलों का एक और मौका दिया गया है। युवा इसके लिए पांच जनवरी तक प्रतीक्षा सूची में मेरिट के आधार पर दाखिले करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कुवि ने वीरवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुवि के लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में सभी निदेशक, विभागाध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है। प्रतीक्षा सूची से मेरिट के आधार पर पांच जनवरी तक दाखिले करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिस विभाग या इंस्टीट्यूट में प्रतीक्षा सूची नहीं है और वहां पर सीटें रिक्त हैं। इन विभागों में उन उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ है और फीस जमा नहीं करा पाएं हैं। ऐसे उम्मीदवार तीन जनवरी तक संबंधित विभाग या इंस्टीट्यूट में अपने दस्तावेज जमा कराकर दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित सभी तरह की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran December 30, 2020 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */