संवाद सूत्र, गुलावठी (बुलंदशहर)। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार अंकित त्यागी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अंकित एमएलसी अश्वनी त्यागी का भतीजा व भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय त्यागी का बेटा है।मरने वालों में एमएलसी अश्वनी त्यागी का भतीजा अंकित भी शामिल सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर क्रेटा कार बुलंदशहर से मेरठ की ओर जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से उछलकर दूसरी ओर पहुंच गई और ट्रक से जा टकराई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। थाना गुलावठी पुलिस, दमकल व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा।
Source: Dainik Jagran January 20, 2026 11:17 UTC