एबीवीपी की कॉलेज इकाई का गठन - News Summed Up

एबीवीपी की कॉलेज इकाई का गठन


बांसवाड़ा| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गोविंद गुरु कॉलेज की ईकाई का गठन किया। इसमें भवानी निनामा को संरक्षक बनाया। अध्यक्ष मनोज कुमार नट, उपाध्यक्ष राहुल डामोर, सुनील कुमार नट, महासचिव कमलेश चंद्र मछार, संयुक्त सचिव गोविंद, एसएफडी प्रमुख महेशचंद्र, सह प्रमुख तेजपाल कटारा, क्रीड़ा सचिव पंकज डिंडोर, सोशल मीडिया प्रमुख सुरेश बामनिया, सह प्रमुख भावेश भाभोर को बनाया। संगठन के नवनियुक्त प्रांत सह मंत्री दिनेश राणा का स्वागत किया। जिला संयोजक दिनेश निनामा, आशीष मकवाना, सुनील सुरावत्र, संदेश मईड़ा, अजय खराड़ी, बहादुर मीणा, अशोक बामनिया, विदेश, लक्ष्मण, दीपिका, मुस्कान, रीना राव मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 20:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */