एनालिसिस / वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 1716 रन बनाए, इनमें से रोहित और विराट के खाते में 48% रन - News Summed Up

एनालिसिस / वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 1716 रन बनाए, इनमें से रोहित और विराट के खाते में 48% रन


बांग्लादेश ने 1771 रन बनाए, इनमें से 45% रन शाकिब-रहीम ने जोड़ेभारत के मिडिल ऑर्डर ने 34%, बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर ने 44% रन बनाएबांग्लादेश के स्पिनरों ने 18, टीम इंडिया के स्पिनरों ने 15 विकेट लिए; भारत की तेज गेंदबाजी बांग्लादेश से बेहतरDainik Bhaskar Jul 02, 2019, 12:13 PM ISTनई दिल्ली. वर्ल्ड कप के 40वें मुकाबले में मंगलवार को भारत-बांग्लादेश की टीमें बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक 6-6 मैच खेल चुकी हैं और 1-1 मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक 1,716 रन बना चुकी है। इनमें से 1,082 रन अकेले टॉप ऑर्डर (शुरुआती तीन बल्लेबाज) ने बनाए हैं। इसी तरह से बांग्लादेश की टीम अब तक 1,771 रन बना चुकी है, जिसमें से 805 रन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बनाए हैं।48% रन रोहित-विराट ने बनाए, शाकिब-रहीम ने 45% रन बनाएओपनर रोहित शर्मा ने 440 और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने 382 रन बनाए हैं, जो भारत के कुल रनों का 48% है। इसी तरह से बांग्लादेश के कुल रनों के 45% रन शाकिब अल-हसन (476) और मुश्फिकुर रहीम (327) ने बनाए हैं।दोनों टीमों के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजभारत बांग्लादेश बल्लेबाज रन बल्लेबाज रन रोहित शर्मा 440 शाकिब अल-हसन 476 विराट कोहली 382 मुश्फिकर रहमान 327 शिखर धवन 125 लिटन दास 130 एमएस धोनी 188 महमूदुल्लाह 190 केदार जाधव 80 तमीम इकबाल 205* शिखर धवन ने 2 और लिटन दास ने 3 मैच खेले हैं।भारत के मिडिल ऑर्डर ने 34%, बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर ने 44% रन बनाएदोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर की तुलना करें तो बांग्लादेश का मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिखता है। मिडिल ऑर्डर में चौथे से लेकर 7वें नंबर तक के बल्लेबाज आते हैं। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने कुल रनों के 34% रन बनाए हैं जबकि बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर ने कुल रनों के 44% रन बनाए हैं। बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर ने 779 और टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने 582 रन बनाए हैं। इस हिसाब से बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बराबर रन ही बना रहा है लेकिन टीम इंडिया रनों के लिए टॉप ऑर्डर पर ज्यादा निर्भर है।बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी भारत से बेहतरबांग्लादेश में कोई विशेषज्ञ स्पिनर नहीं है, इसके बावजूद वे भारतीय स्पिन जोड़ी (कुलदीप-चहल) से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप और चहल ने 6 मैचों में कुल 15 विकेट लिए हैं, जबकि बांग्लादेश के स्पिनरों ने इतने ही मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। आलराउंडर शाकिब, मेहंदी हसन और पार्टटाइम स्पिनर मोसादेक हुसैन ने मिलकर 43% विकेट लिए, जबकि कुलदीप, चहल ने मिलकर 30% विकेट चटकाए।भारत बांग्लादेश गेंदबाज विकेट गेंदबाज विकेट कुलदीप यादव 5 शाकिब अल-हसन 10 युजवेन्द्र चहल 10 मेहंदी हसन 5 केदार जाधव 0 मोसाद्देक हुसैन 3भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के मुकाबले एक तिहाई ज्यादा विकेट लिएटीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को इस वर्ल्ड कप में अब तक 35 विकेट मिले। इसमें मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर, बुमराह और शमी को 28 और ऑलराउंडर विजय शंकर व पंड्या को 7 विकेट मिले। भारत की ओर से 70% विकेट तेज गेंदबाजों को ही मिले। उधर, बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी महज सैफुद्दीन और रहमान के भरोसे है। दोनों ने मिलकर बांग्लादेश की ओर से 48 फीसदी विकेट लिए हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 02, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...