31 दिसंबर 2018 को ख़त्म हुई तिमाही में एनडीटीवी समूह ने 7.3 करोड़ के मुनाफ़े की घोषणा की है. इसकी प्रसारण कंपनी एनडीटीवी लिमिटेड ने 11 साल में तीसरी तिमाही का अब तक का सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा हासिल किया है- 4.5 करोड़ रुपये का. इस वित्त वर्ष में एनडीटीवी के प्रसारण अभियानों को सभी तीन तिमाहियों में मुनाफ़ा हुआ है. अब तक इस साल एनडीटीवी लिमिटेड (इस समूह के प्रसारण ऑपरेशन्स) ने 5.5 करोड़ का मुनाफ़ा दर्ज किया है- बीते साल इसी तिमाही में 48 करोड़ का घाटा हुआ था. दिसंबर में, कंपनी ने बताया कि उसने ऐड प्लैटफ़ॉर्म तबूला के साथ 300 करोड़ से ज्यादा के पांच साल के रिकॉर्ड विज्ञापन करार पर दस्तखत किए हैं.
Source: NDTV February 08, 2019 14:48 UTC