नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) मीडिया कंपनी एनडीटीवी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में राजस्व घटने और खर्च बढ़ने से एकीकृत शुद्ध लाभ 57.4 प्रतिशत गिरकर 5.55 करोड़ रुपये रह गया।अडाणी समूह की कंपनी ‘न्यू डेल्ही टेलीविजन लिमिटेड’ (एनडीटीवी) ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 13.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।कंपनी की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय घटकर 95.55 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 105.8 करोड़ रुपये थी।वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एनडीटीवी का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 93.48 करोड़ रुपये हो गया। यह साल भर पहले 91.93 करोड़ रुपये था।कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में नरम आर्थिक परिवेश के बावजूद विज्ञापन व्यय में हल्की तेजी देखी गई।बीती तिमाही में एनडीटीवी ने दो नए क्षेत्रीय चैनल भी शुरू किए हैं। इनमें एक चैनल मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ पर केंद्रित है जबकि दूसरा चैनल राजस्थान की खबरें प्रसारित करता है।एनडीटीवी ने कहा, ‘‘विस्तार एवं वृद्धि पर ध्यान रहने के बीच कंपनी को निकट भविष्य में कुछ और क्षेत्रीय चैनल शुरू करने की उम्मीद है।’’भाषा प्रेमप्रेम अजयअजय
Source: NDTV October 23, 2023 11:59 UTC