यूपी की 17 रिजर्व सीटों पर मतदान का जो औसत है वह पूरे प्रदेश के औसत मतदान के आस-पास ही है. यूपी में एक पोल कहता है कि बीजेपी को 15-20 सीटें आएंगी, एक पोल कहता है कि महागठबंधन को 38-40 सीटें आएंगी और तीसरा पोल कहता है कि बीजेपी को 65 से अधिक सीटें आती हैं. हर किसी विद्वानों के बीच यह सहमति है कि सीटों की संख्या भले आगे पीछे हो जाए मगर जो ट्रेंड है वह नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की दिशा में है. बाजार के एक्सपर्ट कह रहे हैं कि एनडीए की वापसी के कारण उछाल आया है. अडानी की कंपनी के शेयरों के दाम में 17 प्रतिशत का उछाल आया और एसबीआई, टाटा मोटर्स, यस बैंक के शेयरों में भी 7 प्रतिशत का उछाल आया.
Source: NDTV May 20, 2019 16:41 UTC