गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को प्राचार्य समागम कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद रहे। इस समागम में कुलपति प्रो. कैलाश सोढ़ानी ने कहा कि किसी भी संस्था की कार्ययोजना उससे सम्बद्ध संसाधनों की सक्रियता पर अवलंबित होती है। संस्थानों के माननीय संसाधनों की सहभागिता और समन्वित कार्यपद्धति से ही सार्वभौमिक विकास संभव है। पिछले कुछ सालों में हुए नवाचार और गतिविधियों के कारण विश्वविद्यालय की ख्याति बढ़ी है। कुलपति ने इस दौरान नवाचारों की सफलता का श्रेय संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दी। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. नरेंद्र पानेरी ने विश्वविद्यालय परीक्षा 2019 के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें बताया कि 20 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। राजकीय महाविद्यालयों के छात्रों के प्रवेश पत्र स्टूडेंट पैनल पर और निजी महाविद्यालयों छात्रों के प्रवेश पत्र महाविद्यालय पैनल से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसमें संबंधित प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाने अनिवार्य होंगे।डाॅ. पानेरी ने पावर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा अवधि में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। चार फरवरी से प्रारंभ होने वाली स्नातक स्तरीय सैद्धांतिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डाॅ पानेरी ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक का समय देते हुए महाविद्यालयों को सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं कराने की अनुमति दी। कुलसचिव सोहन सिंह ने बताया कि राजभवन द्वारा वेबपोर्टल के माध्यम से आनॅलाइन संबद्धता लेने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय है। संयोजन डाॅ नरेन्द्र पानेरी और आभार डाॅ. महीपाल सिंह ने माना।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 20:48 UTC