एक विवाह ऐसा भी , थाने में निभाई गई हल्दी की रस्में, जानें पूरा मामला - News Summed Up

एक विवाह ऐसा भी , थाने में निभाई गई हल्दी की रस्में, जानें पूरा मामला


डूंगरपुरप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते तीन मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इसके चलते एक बार फिर पुलिसकर्मियों के कंधे पर फिर बड़ी और गहरी जिम्मेदारी आ गई है, जिसे वो बखूबी निभाने में लगे हुए है । साथ ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में मिसाल कायम कर रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक कोतवाली थाने का है। दरअसल यहां बुधवार को एक थाने में मंगल गीत गूंजे। हल्दी की स्स्में निभाई गई। ऐसा इसलिए हुआ , क्योंकि यहां इस थाने में तैनात एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल आशा रोत की शादी 30 अप्रैल को तय की गई है, लेकिन शहर में लॉकडाउन लगा है, इसलिए उसे छुट्‌टी नहीं पाई , लिहाजा उसकी हल्दी की रस्मे थाने में ही निभाई गई।


Source: Navbharat Times April 24, 2021 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */