जमशेदपुर(ब्यूरो)। शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है और अब कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच ईवी स्कूटी पहली पसंद बनती जा रही है। पेट्रोल के बढ़ते दाम, कम मेंटेनेंस और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता ने युवाओं को पारंपरिक टू-व्हीलर से हटकर इलेक्ट्रिक विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया है। शहर के बिस्टुपुर, साकची और आदित्यपुर स्थित ईवी शोरूम संचालकों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में ईवी स्कूटी की बिक्री में लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे अधिक पूछताछ 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के कॉलेज छात्रों द्वारा की जा रही है। शोरूम में टेस्ट राइड और बुकिंग के आंकड़े भी यह साफ दिखाते हैं कि युवाओं का रुझान अब साइलेंट, स्मार्ट और किफायती ईवी स्कूटियों की ओर बढ़ रहा है।बेहद किफायतीस्टूडेंट्स का कहना है कि ईवी स्कूटी पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ रोज़ाना कॉलेज आने-जाने के लिए बेहद किफायती है। चार्जिंग का खर्च पेट्रोल की तुलना में काफी कम है और मेंटेनेंस भी न्यूनतम है। वहीं, साइलेंट इंजन और आसान ड्राइविंग ट्रैफिक में राहत देती है। अभिभावकों का मानना है कि स्पीड कंट्रोल, जीपीएस, स्मार्ट लॉक जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के कारण ईवी स्कूटी बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित विकल्प है।कई कंपनियों के मॉडल लांचकंपनियों की बात करें तो चेतक, एथर, टीवीएस और हीरो ईवी जैसे नामी ब्रांड्स ने स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले कई मॉडल लॉन्च किए हैं। चेतक का मॉडल 3001, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपये से शुरू होती है, स्टूडेंट्स के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। 35 लीटर बूट स्पेस, 12 इंच एलॉय व्हील और फुली मेटालिक बॉडी इसे सेगमेंट में अलग पहचान दिला रही है। शोरूम द्वारा 3 हजार रुपये तक की छूट, 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट और फ्री हेलमेट व गिफ्ट वाउचर भी दिए जा रहे हैं।युवाओं में ट्रेंड मॉडल्सवहीं एथर की Rizta और 450 सीरीज के मॉडल्स भी युवाओं में ट्रेंड में हैं। कंपनी 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ऑन-द-स्पॉट फाइनेंस और 8 साल की बैटरी वारंटी दे रही है। शहर में बढ़ते चार्जिंग स्टेशन और सरकारी प्रोत्साहन नीतियों के चलते आने वाले समय में ईवी स्कूटी की मांग और तेज़ होने की उम्मीद है। साफ है कि जमशेदपुर के युवा अब पर्यावरण-अनुकूल और स्मार्ट मोबिलिटी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।क्या कहते हैं शोरूम वालेहमारे यहां 99 हजार से गाड़ियों की रेंज स्टार्ट है , जो स्टूडेंट्स के लिए ही डिज़ाइन की गयी है। इस मॉडल में सभी अपग्रेड टेक्नोलॉजी के साथ हाई बूट स्पेस दी जा रही है जो किफायती भी है और लोगों की बजट में भी उपलब्ध है। आगे भी कंपनी जेन जी के लिए नयी मॉडल लांच करने की सोच रही है। इसके साथ 5 साल की वारंटी भी स्कूटी पर दी जा रही है, जो गाड़ी की हर पार्ट को कवर करेगा।-मोहित खौंतिया, जीएम, न्यू वेव ऑटोमोटिव, चेतकहमारे यहां ऑन स्पॉट फाइनांश की सुविधा उपलब्ध है, जो गाड़ी खरीदने का प्रोसेस करके ग्राहक को कम से कम समय में गाड़ी उपलब्ध करा दी जा रही है। साथ ही एथेर कंपनी काफी अपग्रेडेड मॉडल स्टूडेंट्स के लिए लायी है। जैसे एपेक्स, रिज़ता जैसी मॉडल स्कूली विद्यार्थियों को काफी लुभा रही है।-विप्लब कुमार पॉल, सेल्स मैनेजर, एथेरहमारे यहां आई क्यूब मॉडल की स्कूटी सबसे ज़्यादा डिमांड में है। साथ ही सिंगल चार्ज में 75 किमी से लेकर 175 किमी तक की गाड़ियां भी उपलब्ध हैं। इस महीने 2000 रुपए तक का कैश बैक ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।-रणवीर सिंह सिद्धू, रौनक टीवीएसहमारे यहां 1.40 लाख से ईवी स्कूटी की कई अपग्रेडेड गाड़ियां उपलब्ध हैं। साथ ही फुल चार्जिंग में स्कूटी 176 किमी तक दौड़ने की कैपासिटी रख सकती है। मॉडल की बात करें तो 2 तरह की मॉडल की स्कूटी उपलब्ध है। फुली डिजिटल और मैन्युअल मॉडल जो लोगो को काफी लुभा रही है।-लावन्त महतो, ओला स्टोर इंचार्जस्टूडेंट्स की क्या है रायहम स्टूडेंट्स को ईवी बाइक्स बहुत पसंद आ रही है। समय से पहले कॉलेज पहुंच पाती हूं। ईवी स्कूटी देखने में भी ट्रेंडी है और स्पीड भी अच्छी है। पेट्रोल भरने में टाइम भी जाता था, अब तो सिर्फ चार्ज करके कॉलेज पहुंच जाती हूं।-प्रीतिशाईवी स्कूटी हमें चलाने में भी बेहतर लगती है और पेट्रोल गाड़ियों जैसी हेवी भी नहीं है। साथ ही पार्किंग में भी लगाने में कोई परेशानी नहीं होती है। लंबी दूरी कम समय में तय हो जा रही है।-अमित मिश्राईवी स्कूटी में वेरायटी बहुत मिल जाती है। इतना पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं है। साथ ही फंकी लुक्स ज़्यादा आकर्षित करती है। हर साल लुक्स की वजह से मैं स्कूटी खरीदता हूं। मुझे ईवी स्कूटी चलना बहुत पसंद है।शिव प्रसाद महतोकॉलेज जाते समय कभी कभी डर लगता था, पेट्रोल ख़तम होने का, जैसे ही ईवी की गाड़ियां मार्केट में आई मैंने तुरंत स्विच कर लिया। पिछले दो वर्षों से मैं इलेक्ट्रिक स्कूटी ही आने जाने के लिए यूज़ कर रहा हूं। हल्की भी है और पेट्रोल का झंझट भी ख़त्म। टाइम पर डेस्टिनेशन पर पहुंच जाता हूं।-देवब्रत ओझा
Source: Dainik Jagran December 21, 2025 06:31 UTC