\Bएनबीटी, मसौलीः\B बाराबंकी के मसौली थाना के कस्बा त्रिलोकपुर के अमरेश कुमार मौर्य के घर गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोलकर करीब एक लाख के जेवरात व 22 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अमरेश ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह परिवार सहित भोजन कर सो गए। शुक्रवार सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि घर से एक लाख के जेवरात, मेंथा ऑयल व 12 किलो मेंथा ऑयल चोरी हो गया है। पीड़ित ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना दी।पुलिस की टीम सुबह पहुंची।
Source: Navbharat Times May 30, 2020 03:22 UTC