एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के टाइटल ट्रेक में दिखी राजकुमार और सोनम की बॉन्डिंगमुंबई। फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का नया गाना रिलीज हो गया है जो कि फिल्म का टाइटल ट्रेक है। राजकुमार राव और सोनम कपूर की केमेस्ट्री को इसमें बखूबी देखा जा सकता है। साथ ही अनिल कपूर और जूही चावला भी इस गाने में नजर आ रहे हैं।''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' फिल्म के टाइटल ट्रेक में राजकुमार राव और सोनम कपूर के बीच प्यार को दर्शाया गया है। दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग को बखूबी बड़े परदे पर दिखाया गया है। इस गाने में जहां एक ओर रोमांस नजर आता है वहीं यह गीत इमोशनल टच भी देता है। इस गीत को गुरप्रीत सैनी ने लिखा है। खूबसूरत गीत को आवाज दर्शन रावल और रोचक कोहली ने दी है। इस गीतो को वैसे तो फिल्म की पूरी टीम ने शेयर किया है लेकिन खास तौर पर सोनम कपूर ने इस गीत को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोनम ने इस गीत के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ऐसे गाने के बिना ट्रू लव फील कैसे आएगा।खास बात यह है कि मंगलवार को ही फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इस पोस्टर की खास बात यह है कि पोस्टर उल्टा है जिसको सीधा करके देखेंगे तो इसके कलाकार नजर आते हैं।फिल्म के नए पोस्टर को आप यहां देख सकते हैं।यह भी पढ़ें: Box Office पर 11वें दिन सिंबा शानदार...ज़बरदस्त...ज़िंदाबादयह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैन को किये गए एक ट्वीट के कारण ट्रोल हो रहे हैं बिग बॉस विनर के पतिPosted By: Rahul soni
Source: Dainik Jagran January 08, 2019 10:24 UTC